चालक का संतुलन बिगड़ने से कार ने मारी यात्री शेड में जोरदार टक्कर, चालक की मौत, एक रेफर

चालक का संतुलन बिगड़ने से कार ने मारी यात्री शेड में जोरदार टक्कर, चालक की मौत, एक रेफर

गोह थाना क्षेत्र के गया-दाउदनगर एनएच 120 पर सोमवार की दोपहर कैथी नहर के समीप एक कार ने सड़क किनारे स्थित यात्री शेड में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में चालक की मौत हो गई वहीं वाहन में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मृतक चालक की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरांव गांव निवासी 50 वर्षीय विनोद राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के धोवडीहा निवासी हरेंद्र तिवारी की पत्नी बेबी देवी अपने ससुराल धोवडीहा से नीजी वाहन पर सवार होकर अपने मैके बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव अपने भाई कुमुद शर्मा के घर शादी समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने सोमवार की सुबह पहुंची थी। सभी परिजनों से मुलाकात के बाद वापस अपने घर जा रही थी। जैसे ही कैथी नहर के समीप पहुंची की अचानक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाने से यात्री शेड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं वाहन में सवार महिला बेबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।