विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण.

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ मो जफर इमाम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र छह,सात,आठ के बारे में जानकारी दी गई. नाम जोड़ने, नाम हटाने व नाम संशोधित करने से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा तैयार करने के लिए बताया गया. 18 वर्ष आयु पूरा कर चुके नए मतदाताओं का नाम विशेष तौर पर जोड़ने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि दिव्यांगों और महिलाओं का नाम जरूर जोड़ना है. लिंगानुपात संतुलित बनाने पर बल दिया गया.बीडीओ ने बीएलओ व अन्य संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए.उन्होंने उपस्थित बीएलओ को कार्य निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया है, जिसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए. मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, भीम कुमार, ऋषि कुमार उपस्थित थे.