रेलवे लाइन निर्माण में स्टीमीट के अनुसार राशि देने व जल्द काम लगाने की मांग

रेलवे लाइन निर्माण में स्टीमीट के अनुसार राशि देने व जल्द काम लगाने की मांग

 बिहटा- अरवल- औरंगाबाद रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव द्वारा दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री के नाम से ज्ञापन देकर बिहटा-अरवल- औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण में स्टीमीट के अनुसार राशि देने एवं कार्य लगाने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि रेल भवन नई दिल्ली में रेल सूचना पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रेलवे संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के नाम से लगातार हस्ताक्षर अभियान एवं पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जा रहा है, जो डाक के माध्यम से भेजा भी जा रहा है .उन्होंने इस रेलवे लाइन निर्माण के लिए स्टीमीट के अनुसार राशि मुहैया कराने एवं काम शुरू कराने की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि बिहटा- औरंगाबाद रेलवे लाइन में प्राक्कलन के अनुसार 4500 करोड़ की राशि आवंटित होनी चाहिए, लेकिन प्रत्येक बजट में काम राशि देने के कारण आज तक यह लंबित है.यह इस क्षेत्र के लोगों के बहुत दिनों से लंबित मांग है .पाटलिपुत्र ,जहानाबाद, अरवल, काराकाट, औरंगाबाद के करीब 90 लाख आबादी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को प्रकरण के अनुसार राशि देकर अतिशीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की गई है