Sityog Institute of Technology ने मनाया 13वाँ स्थापना दिवस, BEU कुलपति सहित कई गणमान्यों ने की शिरकत
सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Sityog Institute of Technology) ने सोमवार को अपना 13वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोलाश के साथ मनाया। स्थापना दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर संस्थान की तरफ से दिनांक 11 सितंबर से 16 सितंबर तक शैक्षणिक उत्कृष्टता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
औरंगाबादः सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Sityog Institute of Technology) ने सोमवार को अपना 13वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोलाश के साथ मनाया। स्थापना दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर संस्थान की तरफ से दिनांक 11 सितंबर से 16 सितंबर तक शैक्षणिक उत्कृष्टता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, पटना के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुरेश कांत वर्मा रहे, जिसमें औरंगाबाद जिले के डीडीसी अभियेन्द्र मोहन सिंह और डिहरी स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल विकास प्रसाद की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष कुमार योगेन्द्र नरायण सिंह, सीता देवी सिंह व सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह के साथ निदेशक प्रो. (डॉ) एसके झा के अलावें सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उस्थित रहे।
इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) सुरेश कांत वर्मा ने कहा कि कोई भी शिक्षण संस्थान जिस तरह से विद्यार्थियों के प्रति निष्ठाभाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है छात्रों को भी चाहिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। शिक्षक का काम जहां छात्रों को शिक्षा देना है, वहीं छात्रों का काम उसे से ग्रहण करना है। शिक्षक और छात्र दोनों की जिम्मेदारी बराबर है, जिसे दोनों को ही समझना होगा। उन्होंने अपने संबोधन में सोहनलाल द्विवेदी की कविता ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।‘ का संपूर्ण पाठ कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
डीडीसी अभियेन्द्र मोहन सिंह और डिहरी स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेकनिक कॉलेज के प्रिंसिपल विकास प्रसाद ने भी इस मौके पर छात्रों के समक्ष अपनी मोटीवेशनल बातों को रखा और तकनीकी शिक्षा के जरिए बेहतर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की बात कही।
Sityog Institute of Technology के अध्यक्ष कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवसर बेहद खास है क्योंकि आज अपने-अपने क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले अतिविशिष्ट लोगों का एक साथ संस्थान में आगमन हुआ है। उन्होंने माननीय कुलपति से विशेष आग्रह करते हुए छात्रों के एक्जाम सेंटर को सुगम बनाने हेतु अरथुआं से किसी शहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने की भी अपील की।