शिक्षा सेवकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शिक्षा सेवकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रफीगंज प्रखंड के आर बी आर +2 विद्यालय में आज आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा सुदृढ़ीकरण में शिक्षा सेवकों की भूमिका पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत  पिरामल फाउंडेशन के प्रीती मिश्रा, अनामिका जांगिड़, लेखापाल पवन मिश्रा एवं प्रशिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ में एमटी राहुल कुमार एवं गौरव कुमार के द्वारा चेतना गीत एवं अभियान गीत गाया गया। उसके बाद अभय कुमार ने बाल गीत गाकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।  इसके बाद कार्यक्रम का एजेंडा बताया गया जिसमें शिक्षा सेवकों का कार्य, उनके उत्तरदायित्व और उनके समक्ष चुनौतियों को शामिल किया गया। बिहार में साक्षरता के बढ़ते दर, बच्चों का उनके पोषक क्षेत्र से लाकर विद्यालय में नामांकन कराने, नियमित मोहल्ला क्लास का आयोजन, 15 से 45 वर्ष के निरक्षर महिलाओं को साक्षरता प्राप्ति में उक्त सेवकों की भागीदारी पर गौरव कुमार ने प्रकाश डाला। प्रशिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने शिक्षा सेवकों को विद्यालय और समुदाय के बीच  सेतु के रूप में परिभाषित किया।  लेखापाल पवन मिश्रा ने शिक्षा सेवकों को विद्यालय प्रधान के साथ समन्वय स्थापित करने, निर्धारित समय में एक ही साथ सभी लोगों को मोहल्ला क्लास आयोजित करने पर जोर देते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना। प्रशिक्षक अभय कुमार ने शिक्षा सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बच्चों के नामांकन करवाने, ड्रॉप आउट बच्चों एवं बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति बढ़ाने हेतु अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घूम घूम कर पंजी संधारित करने, आपदा की स्थिति में पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी रखने तथा उक्त विभागों के लोगों के साथ समन्वय बनाने पर जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उन्हें  बच्चों को रीड एलॉन्ग ऐप की मदद से गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुछ शिक्षा सेवकों (टोला सेवक एवं तालीमी मरकज) ने कार्य संबंधी अपना अनुभव साझा किया एवं चुनौतियों को बताया। अच्छे कार्य करने वाले शिक्षा सेवकों को जैसे ऐप के प्रयोग, गतिविधि आधारित शिक्षा देने एवं नामांकन बढ़ाने हेतु सुनील चौधरी, मनीष, दिलीप, बीरेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया गया।  उक्त मौके पर आरबीआर स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, प्रशिक्षक मुफिज अंसारी एवं राहुल कुमार, मो ज़ुबैर अंसारी, शिक्षा सेवकों में राजीव रंजन रजक, गणेश कुमार, मंजू कुमारी, शाह फैसल, दीपक कुमार, बैजनाथ रजक आदि उपस्थित रहे।