शिक्षा के विकास में संस्था का सकारात्मक कदम

चहकता आंगन फाउंडेशन औरंगाबाद के द्वारा प्रखंड में हमहूँ पढ़म स्लोगन के तहत शिक्षा के विकास में सकारात्मक कार्य किया जा रहा है।इसके तहत समाज के नीचले वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है।इनदिनों गहना,हसपुरा,चौरी समेत कई गांवों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को इनकी पहल देख ग्रामीण रामप्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह,सरयू सिंह ने कहा कि इस तरह के पहल भविष्य में कारगर साबित होगी।फाउंडेशन के सीओ सह समाजसेवी अमित कुमार ने बताया कि पूरे जिले में इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।फिर इसे पूरे बिहार में चलाया जाएगा। क्षेत्र के गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।शिक्षा के बिना निचले तबके के परिवार व समाज का विकास संभव नही है। शिक्षक दीपक कुमार, मणि भूषण,प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम को शिक्षा के विकास में सराहनीय कदम बताया। बच्चों को इस संस्था से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की।गुंजन खत्री,चंदन कुमार,मनीष कुमार,राजेश कुमार ने इस योजना को प्रत्येक गांवों में शुरू करने का अनुरोध किया।