रफीगंज शहर के राजा बगीचा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

रफीगंज शहर के राजा बगीचा स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में 2024- 25 सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता प्रशासनिक पदाधिकारी अभय सिंह सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी अभय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्यन राज 95% ,मोहित कुमार 93% ,सुजाता कुमारी 92%, अमन कुमार 91% , मौजम खान 90% आयस जमी 90% अंक प्राप्त की है बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया ताकि अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहें। इस मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार, शिवनंदन कुमार ,राजीव कुमार ,गौतम कुमार, आजम , मनोज कुमार , शिक्षिका इंदु कुमारी सहित अन्य लोग रहे।