फिर से नीतीश का संकल्प लेकर रफीगंज के विभिन्न गांवों का लोजपा(आर) नेता प्रमोद सिंह ने किया दौरा

फिर से नीतीश का संकल्प लेकर रफीगंज के विभिन्न गांवों का लोजपा(आर) नेता प्रमोद सिंह ने किया दौरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास एवं सोशल इंजीनियरिंग का डंका देश ही नहीं विश्व में भी बज रहा है। केंद्र हो या बिहार का बजट सबमे आम लोगों की उन्नति की बात की गई है। उन्नति के इसी उद्देश्य को जन जन तक फैलाने और 2025 फिर से नीतीश का संकल्प लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे जिले के प्रखर समाजसेवी प्रमोद सिंह ने रफीगंज के विभिन्न गांवों का दौरा कर सरकार के विकासात्मक कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान श्री सिंह ने रफीगंज प्रखंड के अरथुआ पंचायत के नीमा हुण्डराही, ढुढ़ुआ, बासर बिगहा, अरथुआ मियाँ बिगहा, ढोली खाप, बुढैला में जनसम्पर्क किया और इन गांवों के प्रत्येक घर में दस्तक देते हुए देवतुल्य माता पिता, बहन भाई एवं नौजवान साथियों से मुलाक़ात की। श्री सिंह ने लोगो को बताया कि एक तरफ पांच पाण्डव और दूसरी तरफ कौरवों की सेना है। इस विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पराजित होंगे।क्योंकि इंडिया गठबंधन के पास न तो नेतृत्व क्षमता है और न ही कोई विजन।उनके एजेंडे में सिर्फ ख्याली पुलाव ही है। जिस प्रकार से राज्य की बजट में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का न सिर्फ काम किया है बल्कि प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह मंडप बनाने की घोषणा कर दलित, महादलित पिछड़े और अति पिछड़े तबके की बेटियों के हाथ पीले होंगे। श्री सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि नीतीश कुमार आने वाले पांच सालों में राज्य को और भी विकास के रास्ते पर ले जायेगे। दौरे के दौरान क्षेत्र भ्रमण में मुखिया बिदाई देवी,अजय पासवान, लालदेव पासवान, बिनोद सिंह, उमेश पासवान, राजीव सिंह, उपेन्द्र पासवान, सिंटू सिंह, दीपेश सिंह एवं अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहें।