"देखिएगा...  हुई सजा एकदिन कैसे हट जायेगी"

"देखिएगा...  हुई सजा एकदिन कैसे हट जायेगी"
"देखिएगा...  हुई सजा एकदिन कैसे हट जायेगी"


"देखिएगा...  हुई सजा एकदिन कैसे हट जायेगी" ... जब कहा वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने 

राजेंद्र पाठक,सीतयोग न्यूज.

औरंगाबाद। राहुल गाँधी पर हुई कार्रवाई की कांग्रेस के पास क़ानूनी काट क्या है और राहुल गाँधी के नेतृत्व का विकल्प कांग्रेस के पास क्या है ? जैसे कांग्रेस से जुड़े कुछ समसमायिक सवालों  के जवाब में सीनियर कांग्रेस लीडर और केरल नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि -   "देखिएगा उनकी हुई सजा कैसे हट जायेगी "

उन्होंने पटना और इलाहबाद कोर्ट के दो खास और सम्बन्धित फैसलों का दिया हवाला और कहा अभी तो महज मुंसिफ कोर्ट का फैसला आया है, जो इन फैसलों के आधार पर फेंका जायेगा।

बिहार में कांग्रेस पृष्ठभूमिवाले एक बड़े राजनीतिक और ऐतिहासिक परिवार के निखिल कुमार ने कहा कि,कांग्रेस अपनी वाजिब पार्टी लाइन पर है और उसे गलत साबित करनेवाले खुद गलत साबित होंगे। 


औरंगाबाद में प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी और उसके नेशनल पॉलिटिकल सिचुएशन पर सीतयोग न्यूज ने निखिल कुमार से ख़ास प्रतिक्रिया ली। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि,अगले लोकसभा चुनाव में सरकार कांग्रेस की ही बनेगी क्यूंकि राहुल की गिरफ्तारी को लेकर लोगों का जो आक्रोश है वो वोट में  जरुर तब्दील होगा।
उन्होंने राहुल गाँधी की पदयात्रा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा ज्यादती की जा रही है। 

राहुल गाँधी को संसद में तीन तीन  बार बोलने नहीं दिया वे लोग चाहते हैं थे कि "राहुल की आवाज को संसंद से हटाया जाय"।  


उन्होंने भावुक होकर कहा कि राहुल जी की जगह पर किसी और को लाने की अभी बात है ही कहां ? अगर ऐसी बात आये भी तो पार्टी में नेताओं की कमी नहीं है,पर राहुल गाँधी की जगह किसी और से भरने के हालात तो आयेंगे ही नहीं, ये आप देख लीजियेगा।