बिना जनता के सहयोग से नहीं चल सकती पुलिस प्रशासन- एसडीपीओ.
बिना जनता के सहयोग से नहीं चल सकती पुलिस प्रशासन- एसडीपीओ.
(फोटो--उद्घाटन करते एसडीपीओ कुमार ऋषिराज)
दाउदनगर (औरंगाबाद )पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 27 फरवरी तक किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हुई. ब्लॉक कार्यालय मैदान पर दाउदनगर अनुमंडल के आठ थाना के पब्लिक की टीमों के बीच चार मैच खेले गए.उद्घाटन मैच दाउदनगर और खुदवां थाना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दाउदनगर की टीम दो-शून्य से विजेता बनी. कुल चार मैच खेले गए. दूसरे मैच में हसपुरा थाना की टीम ने ओबरा थाना की टीम को दो-शून्य,तीसरे में उपहारा थाना की टीम ने बंदेया थाना की टीम को दो-शून्य से हराया. चौथे मैच में गोह थाना की टीम ने देवकुंड़ थाना की टीम को 2-1 से हराया. उद्घाटन करते हुए दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि पुलिस- पब्लिक मैत्री के लिए वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराया जा रहा है. यह आयोजन औरंगाबाद पुलिस द्वारा कराया जा रहा है, ताकि पुलिस- पब्लिक मैत्री बनी रहे. पब्लिक में सहयोग की भावना बनी रहे. पुलिस और प्रशासन बिना जनता के सहयोग से नहीं चल सकता है. जिस प्रकार अभी तक आम जनता सहयोग करती आ रही है उसी प्रकार आगे भी सहयोग की उम्मीद है. युवा पीढ़ी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहें. मद्य निषेध कानून का पालन करें.
युवा पीढ़ी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहें. मद्य निषेध कानून का पालन करें. नशा को छोड़ें. इससे न केवल स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, बल्कि नशा करनेवाले के परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है.युवा पीढ़ी पढ़ाई खेल आदि में आगे बढ़े, जॉब ले और अपने परिवार का नाम ऊंचा करे. किया. मौके पर दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम, खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार एवं ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार उपस्थित थे.अंपायर की भूमिका में शिक्षक विमल मिश्रा,जावेद सिद्दीकी ,अरविंद कुमार, अभय कुमार और संतोष कुमार रहे.कॉमेंटेटर की भूमिका में मुन्ना अजीज थे. बताया गया कि शेष बचे दो दिनों में आठ थाना की टीम एक दूसरे से खेलेगी. ग्रुप ई और एफ के मैच यहां खेले जा रहे हैं.दोंनो ग्रुप एक-एक जिला स्तर के लिए क्वालीफाई करेगी.