पूर्व निदेशक की मनाई गई पुण्यतिथि.

दाऊदनगर गया रोड स्थित डिवाइन स्ट्रीम मिशन स्कूल में पूर्व निदेशक शंभु शरण सिंह की 5 वीं पुण्य तिथि बनाई गई उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया . इस अवसर पर विद्यालय में सीनियर एवं जूनियर छात्र के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्र जीत हासिल किया. विद्यालय के वर्तमान निदेशक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं के वजह से हूं।वे हमेशा हमे अच्छा रास्ता दिखाते थे आज मैं शपथ लेता हूं की हमेशा उन्हीं के बताएं हुए रास्ता को पालन करूंगा.इस शुभ अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौरव कुमार सिंह ने 50 वृक्ष लगाने का लिया संकल्प लिया.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कुमार, रत्नेश्वर, हरे राम,राज किशोर, कृष्ण सौरभ अंकित कुंदन एवं विद्यालय की शिक्षिका संजना प्रियंका, सुषमा, मालती रिशु नेहा,लवली दीपांजलि,अंशिका, शम्मी मांडवी,पल्लवी,पूजा एवं विद्यालय के समस्त परिवार रहे उपस्थित रहे.कार्यक्रम का देखरेख शिक्षक हिमांशु शास्त्री ने किया.