वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हसपुरा, ओबरा और उपहारा की टीम बनी विजेता

सप्ताह के अंतर्गत औरंगाबाद पुलिस द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई और एफ का मैच ब्लॉक कार्यालय मैदान पर खेला गया .तीन मैच खेले गए, जिसमें छह थाना की पब्लिक की टीम ने भाग लिया. हसपुरा और दाउदनगर की टीमों के बीच पहला मुकाबला हुआ, जिसमें हसपुरा थाना की टीम विजेता बनी. दूसरा मुकाबला ओबरा और खुदवां थाना की टीमों के बीच हुआ ,जिसमें ओबरा की टीम विजेता बनी. तीसरा मैच गोह और उपहारा की टीमों के बीच हुआ ,जिसमें उपहारा की टीम विजेता बनी. मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया कुणाल प्रताप ने टॉस कर किया. अंपायर की भूमिका में शिक्षक विमल मिश्रा, जावेद सिद्दीकी ,अरविंद कुमार, अभय कुमार और संतोष कुमार रहे.आयोजकों ने बताया कि शनिवार को भी मैच खेले जाएंगे.