सिहाड़ी उप डाक घर से दिन दहाड़े लूट

हसपुरा थाना क्षेत्र के उप डाकघर दिहाड़ी में शुक्रवार को दोपहर को दिनदहाड़े बाइक पर सवार हथियार से लैस बदमाशों ने विधि-व्यवस्था को धता बताते हुए 2 लाख 56 हजार रुपये लूट ली। दिनदहाड़े डाकघर में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सभी आसानी से फरार हो गए। दो मोटरसाइकिल पर सूचना के बाद एसडीपीओ कुमार ऋषि राज व हसपुरा थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची। लूटपाट का निरीक्षण किया। अगल बगल के दुकानदारों से पुछताछ किया। किसी को कुछ पता नही चल सका।घटनास्थल पर डीआईयु औरंगाबाद की टीम भी पहुंच गई। बताया गया कि पुलिस जांच में जूटी है।फिलहाल अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।बताया जाता है कि बाईक पर सवार होकर अपराधी पिस्तौल के साथ उपडाकघर के अंदर घुसे।सभी के चेहरे ढका हुआ था। एक अपराधी गेट पर निगरानी कर रहा था।बाकी हथियार के बल उप डाकपाल रवि रंजन कुमार, सिहाड़ी पोस्टमैन राजेंद्र साव, अंगराही पोस्टमैन दीपू कुमार, कोइलवां पोस्टमैन चंदन कुमार पर रिवाल्वर तान दिया। सभी डर गए।