सीतयोग की डॉ श्वेता को पितृशोक,संस्थान की सामूहिक श्रद्धांजलि 

सीतयोग की डॉ श्वेता को पितृशोक,संस्थान की सामूहिक श्रद्धांजलि 
सीतयोग की डॉ श्वेता को पितृशोक,संस्थान की सामूहिक श्रद्धांजलि 
सीतयोग की डॉ श्वेता को पितृशोक,संस्थान की सामूहिक श्रद्धांजलि 

सीतयोग की डॉ श्वेता को पितृशोक,संस्थान की ओर से सामूहिक श्रद्धांजलि 

औरंगाबाद. सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के ऍप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्वेता के पिता सुनील कुमार सिन्हा का पिछले 27 मार्च को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । इस दुखद समाचार की आज जानकारी मिलते ही सुश्री श्वेता के दिवंगत पिता को संस्थान की ओर से सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई और २ मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। 
   हुई शोक सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने इस दुःख की घड़ी में पूरे संस्थान को  डॉ श्वेता के साथ बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। 
बताते चलें कि दिवंगत सुशील कुमार सिन्हा मदनपुर प्रखंड के जुडाही गांव के निवासी एक 64 वर्षीय किसान थे। इनके 1 पुत्र और 2 पुत्री हैं जिनमे एक  डॉ श्वेता और दूसरे विकास कुमार सिन्हा हैं जो रेडक्रास सोसायटी औरंगाबाद में अकाउंटेंट हैं। 
      आयोजित शोक सभा में सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के निदेशक डॉ एस के झा,प्रभारी प्राचार्य डी के सिंह सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।