सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"

सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"
सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"
सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"
सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"
सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"

सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया "ग्रेजुएशन डे 2023"

औरंगाबाद   सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल का ग्रेजुएशन डे आयोजन सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सभागार में आयोजित किया गया जिसमे पिछली क्लास से अगली क्लास में बेहतर रिजल्ट लेकर जा रहे बच्चों को इस कार्यक्रम द्वारा उत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में उन्हें आकर्षक टोपी और सर्टिफिकेट्स दिए गए। अभिभावकों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम काफी आकर्षक रहा। 
कार्यक्रम का आरंभ सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के सचिव डॉ राजेश सिंह उनकी धर्मपत्नी रेणु सिंह,प्राचार्य प्रशांत वर्मा और स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा सामूहिक  दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को पुरष्कृत किया गया और उन्हें अलगी क्लास में प्रमोट किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। 
 इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसे सभी ने खूब सराहा। 

वैसे तो "ग्रेजुएशन डे " स्नातक स्तर के  शैक्षिक संस्थान में मनता है पर अब महानगरों के स्कूल भी इसे मनाने लगे हैं जिस कड़ी को जोड़ा औरंगाबाद के सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल ने।