चैती छठ : औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर सहित पूरे बिहार में संपन्न
चैती छठ पूजा : औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर सहित पूरे बिहार में संपन्न
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद के देव से आरम्भ हुए फिर पूरे मगध और तब हिंदी राज्यों और उनके देश विदेश के वाशिंदों में लोकप्रिय छठ के चैती आयोजन का आज समापन हो गया। औरंगाबाद के देव के पवित्र तालाब में आज सुबह के अर्घ्य के साथ इस आयोजन का समापन किया गया।
देव के चैती छठ मेले में पूरे तीन दिनों तक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और सबने काफी उत्साह के साथ छठ पूजा की।