अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का रफीगंज में किया गया स्वागत।

प्रखंड के चौबडा पंचायत के काजीचक गांव में औरंगाबाद जिला जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के कार्यकताओं के द्वारा अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ पर आये अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी एवं प्रदेश महासचिव मेजर एकबाल हैदर, का भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नेयाज असरफी एवं संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया। अल्पसंख्यक के प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम, ख्वाजा अतिक राजा ने आये सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी एवं महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रही है। नीतीश कुमार एन डी ए मे रहते भी अल्पसंख्यक पर काफी ध्यान दिये है। सभी समाज के लोगो को सेवा किये है। पहले दंगे -फ़साद, हत्याये चरम सीमा पर था। वर्तमान सरकार मे सभी का सम्मान मिला है। 15 साल के शासन काल में राजद ने बिहार को पिछे कर दिया। इस अवसर पर ऐनूल अंसारी, कैसर अंसारी, गुलाम रसूल, भोला कुरैशी, इस्त्याक, सहीद इकबाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।