सूर्य से रामभद्राचार्य की मनौती: ' पी.ओ.के.' को बना दें भारत का
सूर्य से रामभद्राचार्य की मनौती:
आपके पिता कश्यप की तपोभूमि है ' पी.ओ.के.'
बना दें उसे भारत का
ललकारा - वो बेटा बेटा नहीं जो अपने बाप के मामले का बदला न ले ले
औरंगाबाद. (SITYOG SPL.)
स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा बयान आज सामने आया है। वे बिहार के औरंगाबाद जिले की सूर्यनगरी देव में चल रहे सूर्य महायज्ञ में बतौर धर्मोपदेश के उद्देश्य से यहां आये थे।
अपने सम्बोधन का आरम्भ उन्होंने भगवान सूर्य और छठी मैया के महिमागान से किया और कहा कि, इनदोनों की कृपा से लोगों की मांगी मनौतियां पूरी हो जाती हैं और इस कारण से वे भी देव में अपनी एक मनोकामना लेकर आये हैं और वह यह कि - हे सूर्यनारायण आपके पिता कश्यप की तपोभूमि है पाक अधिकृत कश्मीर,जो भारतीय इतिहास की जगह है,और इस कश्मीर को पाक ने दखल कर रखा है. इसलिए भगवान सूर्य, आप मेरी मनोकामना पूरी करें और अपने पिता कश्यप की पवित्र भूमि को अब भारत का बना दें। इतना कहने के साथ उन्होंने ललकार कर कहा कि वो बेटा बेटा नहीं जो अपने बाप के मामले का बदला न ले ले।
स्वामी रामभद्राचार्य के इस बयान पर खूब जयकारे लगे।
जारी दौर में स्वामी रामभद्राचार्य का यह बयान राष्ट्रवादी विचारों के पक्ष में एक नयापन लिए हुए है अब देखना ये है कि इस बयान को समाज के तमाम लोग और अन्य विचारधारा वाले लोग कैसे ले रहे हैं ?