देव प्रखण्ड अंतर्गत अवस्थित पीएमश्री मध्य विद्यालय, बालूगंज में ईको क्लब का किया गया गठन

देव प्रखण्ड अंतर्गत अवस्थित पीएमश्री मध्य विद्यालय, बालूगंज में ईको क्लब का किया गया गठन

राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना के निर्देशानुसार पीएमश्री मध्य विद्यालय, बालूगंज में ईको क्लब (2025- 26)का गठन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदित कुमार की अध्यक्षता में ईको क्लब का गठन हुआ।जिसमें नोडल शिक्षक के रूप में विद्यालय के शिक्षक मो. आशिफ रजा को नामित किया गया। ईको क्लब में नियमानुसार कुल 20 (बीस) छात्र छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें वर्ग षष्ठ की छात्रा निभी कुमारी को अध्यक्ष व वर्ग सप्तम के छात्र विशाल कुमार सचिव के रूप में चयनित हुआ। अध्यक्ष व सचिव के अलावे कुल 18(अठारह) छात्र छात्राएं उपरोक्त क्लब के सदस्य के रूप में चयनित हुए। ईको क्लब के बारे में बताते हुए विद्यालय के ही शिक्षक व स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर डॉ. शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि ईको क्लब के टीम के द्वारा विद्यालय के बच्चों व पोषक क्षेत्र में जाकर अनेक तरह के जन चेतना का कार्य करेंगे जैसे कि - स्वच्छता से संबंधित जागरूकता, मतदान से संबंधित जागरूकता, कुरीतियों से संबंधित जागरूकता आदि आदि कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं मो. आशिफ रजा  मो. सलाहुद्दीन मो. सब्बीर  शाहनवाज आलम तब्बसुम प्रवीण नेहा कुमारी व लालसा कुमारी मौजूद रहें।