शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील

होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई.बीडीओ मो जफर इमाम ,सीओ शैलेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में आयोजि बैठक का संचालन थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. पदाधिकारियों ने होली पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जाएगी. होलिका दहन पर विशेष रूप से चर्चा की गई. . शांति समिति की बैठक में पहुंचे लोगों से समस्याओं के बारे में जाना गया.तरार के ग्रामीणों द्वारा जल निकासी के मामले को उठाया गया,जिस पर सीओ ने कहा कि मापी करा कर जमीन निकाल दी जाएगी, जिस पर मुखिया द्वारा नाली का निर्माण कराया जाना है. मौके पर सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती ,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह ,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, मुखिया शशि भूषण सिंह ,वीरेंद्र प्रसाद, निशि कुमार,वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा,बसंत कुमार, राजू राम, जय गोविंद प्रसाद, राधारमण पुर,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, सिद्धनाथ प्रसाद, अनंतु प्रसाद, प्रिंस कुमार, पूर्व सरपंच अमित कुमार,भाजपा नेता प्रो अटल बिहारी ,समाजसेवी हाफीज खुर्शीद आलम, सफदर हयात, अनवर फहीम,पूर्व उप प्रमुख नंद शर्मा, निरंजन कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.