पूर्व विधायक का जन संवाद यात्रा कार्यक्रम

पूर्व विधायक का जन संवाद यात्रा कार्यक्रम

इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया है।कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं।रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार  का गोह विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण सह जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम शुरू है।पूर्व विधायक ने संवाद यात्रा के दौरान सोमवार को पीरु पंचायत के  डिहुरी,मठिया,महद्दीपुर देवी अस्थान,पीरु,गबसपुर,चिरैयाटांड़ गांव पहुंचे।ग्रामीणों से समर्थन मांगा।कहा कि मेरे कार्यकलाप को पहले आपलोग देख चुके है।आज भी देख रहे हैं।चुनाव हारने के बाद भी आपके दुख सुख में हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहा हूं।जनता की सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सोनू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कुमार वर्मा,कुंदन पांडेय ने उनके कार्यकलापो के बारे में सभी को याद कराया।कहा कि यहां की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि सेवा करने वाले ऐसे नेता सभी जगह नही हैं।बनतारा पूर्व के मुखिया अख्तियार खान,  विनोद शर्मा, सरपंच अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसे नेता का हाथ मजबूत करें व सेवा करने का हौसला बढ़ाएं।ग्रामीणों ने समर्थन देने का आश्वासन दिया।डिहुरी में ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व सांसद महाबली के योजना के तहत गांव में सुलीस गेट का चयन हुआ था लेकिन नहीं बन पाया।शीघ्र बनवाने की मांग की।नारायण शर्मा,वशिष्ठ सिंह,विद्या सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।