विधान परिषद चुनाव : गया शिक्षक सीट से संजीव श्याम सिंह फिर मैदान में
विधान परिषद चुनाव : गया शिक्षक सीट से संजीव श्याम सिंह फिर मैदान में
औरंगाबाद. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव प्रचार इनदिनों चरम पर है। इसी कड़ी में निवर्तमान विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह औरंगाबाद के सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी पहुंचे और अपना जनसम्पर्क यहां के शिक्षकों के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे शिक्षकहित में पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी मौक़ा मिला तो करते रहेंगे। संजीव श्याम सिंह की इस जनसम्पर्क बैठक में सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह और सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर बैलेट पेपर से होनेवाले मतदान को लेकर चर्चा भी की गई। बैठक के बाद सीतयोग न्यूज को संजीव श्याम सिंह से अपनी कुछ ख़ास बातें भी बताईं....