एमएलसी चुनाव : औरंगाबाद जिले के बूथों पर मतदान संपन्न
एमएलसी चुनाव : औरंगाबाद जिले के बूथों पर मतदान जारी
औरंगाबाद. बिहार विधान परिषद के गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए औरंगाबाद जिले के कुल 17 बूथों पर मतदान जारी है। आज सभी मतदानकर्मियों ने अपनी अपनी ड्यूटी सम्हाल ली है और वोटर भी अपनी अपनी सुविधा से वोट कर रहे हैं। डीएम और एसपी ने बेह्तर चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश जारी कर रखें हैं साथ ही कहा है कि निर्भीक हो कर कर्मी निर्वाचन कार्य को ईमानदारी पूर्वक पूरा करें।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 15752 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे। वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जहां कुल 2751 मतदाता वोट डालेंगे।
गस्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल(पीसीसीपी), मतदान पदाधिकारियों तथा माइक्रो आब्जर्वर जैसे पदों से मतदानकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी दिए गए पुलिस बल के साथ कर रहे हैं।
जिले के सभी प्रखंडों में शिक्षक तथा स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 29 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना देने पर तत्काल और सुरक्षा बल भेजे जाएंगे साथ ही 12 गस्ती सह मतपेटिका संग्रहण दल को लगाया गया है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। विधि व्यवस्था हेतु 03 सेक्टर तथा 04 जोनल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
सीतयोग न्यूज ने औरंगाबाद सदर प्रखंड के बूथ पर जारी वोटिंग का जायजा लिया और लोगों से इस बाबत बातें भी कीं।