आज का मौसम समाचार
मौसम पूर्वानुमान के तहत मौसम समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट सीतयोग न्यूज
राज्य में जारी एलर्ट के मुताबिक ३० मार्च से ०१ अप्रैल तक मौसम में बदलाव आज साफ दिखने लगा है जिसके करण कई जगहों पर हल्के और मध्यम स्तर की बारिस (10mm से ५०mm ) तक होने की सूचना मिल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी संभावना बनी है और अब २ अप्रैल से मौसम सामान्य होने की संभावना है.
ऐसे हाल में आमजनों और किसान भाईयों को परामर्श दिया जाता है कि
अभी रबी फसल की कटाई का समय है और यदि फसल पक चुकी है तो उसकी कटाई करने में न चूकें।
कटे हुए फसल को पानी से बचने के लिए सुरक्षित जगहों या अच्छे खलिहान में रखे.
यदि अनाज खुले में हो तो उससे तिरपाल से ढकने का जल्द इंतजाम करें।
ख़राब मौसम होने पर स्वयं या अपने पशुओं को बाहर जाने और रहने से बचाएं।
मौसम साफ़ होने पर ही कोई काम आरम्भ करें।
यदि आप खेतो में काम कर रहे हों,रास्ते से गुजर रहे हों तो उस दौरान अगर बिजली चमकने या मेघगर्जन सुनाई दे तो आप पक्के घरो में शरण लेंवें।
किसी भी हाल में पेड़ के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम साफ़ होने का इंतज़ार करें।