आपदा में सरकार ने सिस्टम को सक्रिय बताया

आपदा में सरकार ने सिस्टम को सक्रिय  बताया
आपदा में सरकार ने सिस्टम को सक्रिय  बताया

आपदा में सरकार ने बताया सिस्टम को सक्रिय, अब लोगों को करनी चाहिए सरकारी दावे की पड़ताल 

पटना.   अगलगी,हीट वेब ( लू ) और भूजल के गिरते स्तर इन तीन समस्याओं का एकसाथ सामना बिहार के लोगों को इनदिनों करना पड़ रहा है। 
तपिश पर सरकार ने सिस्टम को सक्रिय बताया है। इसी के तहत सीएम ने राजगीर में अगलगी की घटनाओं पर एक उच्चस्तरीय बैठक की है। 
सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि ग्राम पंचायत स्तर पर15 दिनों में भूमिगत जल स्रोतों की निगरानी जारी रखी गई है और प्रदेश के चापाकलों और कुँओं के समीप 19 हजार से अधिक सोख्ता बना देने का दावा किया है और कहा है कि पानी बचाने में,जलस्तर ठीक रखने में सरकार हमेशा लगी हुई है.

हीट वेब से बचाव के लिए सरकार का यह दावा है कि शहरीक्षेत्र के सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ,आश्रय स्थलों की  व्यवस्था की गयी है। गांव में खराब चापाकलों की लगातार मरम्मती हो रही है। 
अब सरकार के इन तमाम दावों  की हकीकत खोजना जनता का  काम है और समस्याओं का  समाधान कराने का भी।