हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 

हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 
हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 
हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 
हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 

हेतमपुर का हादसा : जहां आपदा ने सोख लिया सबकुछ 

 जिला प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने अगलगी की घटना के आश्रितों को दिया 4-4 लाख का चेक

औरंगाबाद. मुफस्सिल थाना के हेतमपुर गांव में महादलित परिवारों के घर में लगी आग से क्या क्या राख हो गया यह बयान करना आसान नहीं। 
 आग ने यहाँ के पीड़ितों का सबकुछ सोख लिया। गुरूवार की मनहूस दुपहरी में घटी इस ह्रदयविदारक घटना जानकर पूरे बिहार के लोग गमगीन हो चुके हैं। 
फिलहाल मरघट बने हेतमपुर गांव के अग्निपीड़ितों को मरहम लगाना और उनको हरतरह से सम्हालना व्यवस्था और आपदा प्रबंधन का एक बड़ा प्रश्न बन गया है। 
   घटना के बाद अपर समाहर्ता, औरंगाबाद,अनुमंडल पदाधिकारी,औरंगाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा औरंगाबाद प्रखंड के ग्राम- हेतमपुर, पंचायत- खैरा मिर्जा में हुए अगलगी की घटना का स्थल निरीक्षण किया गया। 

       गौरतलब हो कि, अगलगी की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी की घटना में आज दोपहर तक 03 लोगों की मृत्यु हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा इनके आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान कर दी गई है। साथ ही साथ इनके परिजनों को वस्त्र, बर्तन एवं खाद्यान्न की राशि इत्यादि उपलब्ध करा दिया गया है। देर शाम तक दो और लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। माननीय प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद द्वारा शेष 02 मृतकों के अश्रितो को कल अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने की घोषणा की गई है।


  इस घटना ने बिहार के ग्रामीण समाज के बीच आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम प्रश्न और उनकी ढेर सारी चुनौतियाँ चर्चे और उनपर काम के लिए सामने ला दीं हैं।