टूर्नामेंट के विजेता बनें अमझर शरीफ

टूर्नामेंट के विजेता बनें अमझर शरीफ
हसपुरा(औरंगाबाद) प्रखण्ड के मुस्लिमाबाद गांव के खेल मैदान में रविवार को हज़रत सैयदना स्पोर्टस क्लब मुस्लिमाबाद द्वारा फैब कप सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उदघाटन पैक्स अध्यक्ष सह अमझर शरीफ के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी ने किया। आठ टीमें शामिल हुई।
अमझर शरीफ और गहना टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अमझर शरीफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित कुल 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाया। जवाब में गहना की टीम 5 ओवरों में 15 रनों पर सिमट गई। इस तरह अमझर शरीफ की टीम ने 39 रनों से जीत दर्ज की।विजेता टीम को कप के साथ पांच हजार की पुरस्कार राशि तथा उप विजेता टीम को कप के साथ दो हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। फाइनल में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब फ़राज़ कमर को दिया गया। अंपायर की भूमिका में आतिफ खान और हैदर उर्फ छोटन थे। कॉमेंटेटर की भूमिका शिक्षक शमशाद आलम और स्कोरर की भूमिका शाहबाज चांद ने निभाई।
फैब कप टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि मूखिया पम्मी कुमारी थीं। मंच की अध्यक्षता जिला परिषद प्रतिनिधि मो एख़लाक़ ने किया। मंच का संचालन पूर्व सरपंच डॉ० मुमताज अहमद ने किया।इस समारोह में पूर्व पंचायत समिति कौशल शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि रामजीवन कुमार, शिक्षक मुर्शीद रजा, शिक्षक समुद्र सिंह, शाहबाज मिनहाज, सनाउल्लाह रिज़वी, नेसार अहमद सिद्दीकी, शिक्षक अशरफ अंसारी, अरमान कादरी, हर्ष कुमार आदि उपस्थित थे।टूर्नामेंट के आयोजन में आमिर हुसैन, मो. रज़ा,साबिर हुसैन और शाहिद हुसैन समेत समस्त क्लब के सदस्य शामिल थे।