बकाया की मांग : अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू
शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह का अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल
सिवान सिवान जिले के एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के हर तरीके के बकाया भुगतान की मांग को लेकर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक सीवान के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले दिनांक 5 अप्रैल 2023 को 10 बजे दिन से गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शुरू हो गया।
विदित हो कि सिवान जिले के एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षक लगभग एक माह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इस संदर्भ में शिक्षकों के द्वारा विरोध मार्च, जिला पदाधिकारी सीवान के समक्ष एक दिवसीय धरना, विभिन्न प्रतिनिधि मंडल द्वारा निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, जिला पदाधिकारी सीवान , जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा सीवान को ज्ञापन देने धरना देने और अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों द्वारा बिहार विधान सभा अध्यक्ष माननीय श्री अवध बिहारी चौधरी, निवर्तमान एमएलसी माननीय श्री वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व एमएलसी माननीय श्री महाचंद्र प्रसाद सिंह,सीवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी माननीया हेना शहाब,महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी पूर्व विधायक माननीय श्री रणधीर कुमार सिंह को भी अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी गई है।
लेकिन आज दिनांक तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
जबकि इसी बिहार के 20 से अधिक जिलों में एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए का भुगतान किया जा चुका है। बकाए का भुगतान और वेतन निर्धारण शिक्षा विभाग के अधिकारियों की काली कमाई का एक मुख्य श्रोत है।
अतः मजबूर होकर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ और अनुकम्पा शिक्षक संघ सीवान के संयुक्त तत्वावधान में बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने किया।
हमारा पेशा विधालय में बच्चों को सिखाना पढ़ाना है लेकिन हमें अपनी प्रताड़ना के खिलाफ़ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया गया है।
भूख हड़ताल स्थल पर आयोजित सभा को जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ यतीन्द्र नाथ सिंह भाकपा जिला सचिव तारकेश्वर यादव एवम जिला कांगेस के अध्यक्ष डॉ विधुशेखर पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों के साथ पूरी वाम जनवादी पार्टियां जिले में संयुक्त आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। पार्टी है के इरफान अहमद अधिवक्ता, बिहार के प्रसिद्ध छात्र नेता रहे कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश है, सरकार ने एनआईओएस के माध्यम से परीक्षा लिया प्रशिक्षण दिया और उसे 31 मार्च 2019 तक परीक्षाफल देना था लेकिन वह परीक्षाफल 22 मई 2019 को प्रकाशित किया गया इसमें शिक्षक कहां दोषी है जो उसे दंडित किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद , भाकपा माले नेता गौतम पांडेय ने अपने और अपनी पार्टी की ओर से इस आंदोलन का समर्थन करते हैं।
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद के अनुसार बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, इंकलाबी नौजवान सभा के सुजीत कुशवाहा नेता सुजीत बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी, प्रगतिशील प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वसी अहमद गौसी, अनुकम्पा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, उर्दू शिक्षक संघ के महम्मद आलम अंसारी, छात्र नेता सूरज कुमार,अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, नौशाद अली संयुक्त सचिव कार्यक्रम में शिक्षकों में धीरज कुमार, हरिओम कुमार, विनोद कुमार सिंह, ब्रजभूषण दुबे, अभिलेख कुमार सौरभ, संजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, महीप कुमार सिंह, कैसर अब्बास, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार यादव, रवि कुमार, संजीत कुमार श्रीवास्तव, सूफिया आरा, नीता कुमारी, पल्लवी कुमारी, निर्मला कुमारी, पूनम कुमारी, ज्योति लता कुमारी, अमरजीत कुमार, विजय कुमार मिश्र, सुजीत कुमार साह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।