गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के परिणाम रहे ख़ास

गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के परिणाम रहे ख़ास
गया शिक्षक और स्नातक निर्वाचन के परिणाम रहे ख़ास

गया शिक्षक निर्वाचन : जीवन कुमार ने की जीत दर्ज ,अवधेश नारायण सिंह को फूल मालाओं से स्वागत


औरंगाबाद। गया शिक्षक निर्वाचन के परिणाम में भाजपा के जीवन कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. जीवन कुमार को कुल 6483 मत मिले,जबकि उनके निकटतम प्रतिबंदी महागठबंधन के जदयू समर्थित उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को 3843 मत मिले।
 इस तरह गया स्नातक सीट से फिर चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में गया है। इस आये परिणाम को लेकर तरह तरह के चर्चे हैं और इन चर्चों के बीच शिक्षक मतदाताओं को अपने नए विधान पार्षद के कार्यकाल में शिक्षकहित के काम को आगे बढ़ाने की उम्मीदें लगी हुई हैं। 

वहीं गया स्नातक सीट पर  बीजेपी आरजेडी की कांटे की टक्कर चली और इस रिजल्ट के लिए लोग दिनभर बेताब रहे। 


 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के बेटे पुनीत सिंह और बीजेपी के और विधानपरिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह के बीच काटे की टक्कर रही। 
दूसरी वरीयता के पांचवे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद अवधेश नारायण सिंह आगे रहे जबकि राजद के पुनीत कुमार सिंह को  22624 और भाजपा के अवधेश नारायण सिंह को   23117 वोट मिले।  वहीं आधिकारिक घोषणा होने के पहले ही अवधेश नारायण सिंह को फूल मालाओं से स्वागत किया गया। खबर लिखे जाने तक पूरे मामले में अभी अंतिम आंकड़ा और परिणाम का सभी को बेसब्री से इन्तजार था।