बाला बिगहा स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर

सरकार अब अपने स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी सकारात्मक कदम उठा रही है।सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय बाला बिगहा में पहला वर्ग से लेकर 8 वर्ग के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई। आँख, नाक, कान, दांत, हृदय,रतौंधी समेत विभिन्न बीमारियों की जॉच की गई।कुल 160 छात्र छात्राओं में 60 बालक,100 बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। 27 में 21 बच्चों में दांत के रोग व 06 बच्चों में कान के रोग पाया गया।डॉ चंदन कुमार ने स्वास्थ्य जांच में कमी पाए गए बच्चों को इलाज कराने के लिए रेफ़रल अस्पताल में दिखाने के लिए सुझाव दिया।निरोग रहने के लिए गुड़ सिखाए।चिकित्सक ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है।हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की जरूरत है।सही खान पान रखने से आप निरोग रहेंगे।शरीर का देखभाल करने व साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए जोर दिया।प्रधानाध्यपक शमशेर आलम ने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य जाँच करना व बीमारियों को चिन्हित कर उचित ईलाज हेतु मार्गदर्शन करना सरकार का यह सराहनीय पहल है। नोडल शिक्षक महेंद्र राम, फर्माशिस्ट दिनेश कुमार कुशवाहा, एएनएम वीणा कुमारी सहित कई उपस्थित थे।