जन-जन तक पहुंचाएं उपलब्धियों को

जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सिंचाई विभाग के आईबी में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह का जन्मदिन मनाया गया.सांसद ने इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2025 में एनडीए के 225 सीट लाने के संकल्प को पूरा करना है. आम जनों के बीच जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार उल्लेखनीय कार्य किए हैं. महिलाओं को समान अवसर देने के लिए विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है .पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकाय में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण प्रदान किया गया. बिहार पुलिस में महिलाओं को आरक्षण दिया गया. सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण दिया गया .एक करोड़ से अधिक जीविका दीदीयों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए लगातार उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं.पोशाक योजना, साइकिल योजना ,छात्रवृत्ति ,बालिका छात्रावास योजना एवं अन्य योजनाएं छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पटेल, छात्र जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मंगल चंद्रवंशी ,संतोष कुमार ,यमुना सिंह ,सिंटू पटेल, आशुतोष पटेल, रंजीत कुमार ,शशि चौरसिया ,अमरेश पटेल ,अमन साहू बिट्टू कुमार ,विकास कुमार आदि उपस्थित थे.