असामाजिक तत्वों ने भीम राव अम्बेडकर की तोड़ी प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस।

असामाजिक तत्वों ने भीम राव अम्बेडकर की तोड़ी प्रतिमा, जांच में जुटी पुलिस।

बीते शनिवार की रात गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना पर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, सीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, थानाध्यक्ष मो. इरसाद पहुँचे और छानबीन शुरू कर दिया है। रविवार को बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज से ही छावनी व सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है, साथ ही बाबा साहब के नए मूर्ति लगाने की भी बात कहा है। इसके लिए टाउन हॉल में रामजी पासवान के अध्यक्षता में कमिटी ने बैठक की, बैठक में मूर्ति निर्माण को लेकर चर्चा की गई, साथ ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई है। इधर इस मामले में सीओ अजय कुमार सिंह ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज कराया गया है। एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। चिन्हित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है, और अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहा है। बैठक में जिप प्रतिनिधि श्याम सुंदर, मुखिया रामदीप दास, डॉ आर यू कुमार सुरेंद्र प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक दल के लोग मौजूद