अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर,एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
मदनपुर शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे से जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी.जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.वहीं,दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना cथाना क्षेत्र के मिठईया गाँव के समीप एनएच -19 की है.मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दश्वतखाप गाँव निवासी बालगोविंद भुइयां के रूप मे की गई है,जबकि, घायलों मे मिठईया गाँव निवासी भोला चौधरी एवं खिरियावा मोड़ निवासी रामचंद्र शर्मा है.मिली जानकारी के अनुसार उक्त तीनो व्यक्ति मिठईया गाँव के पास सड़क किनारे से गुजर रहे थे.जिसमे रामचंद्र शर्मा अपने लूना गाड़ी पर सवार थे.तभी औरंगाबाद के तरफ से तेजी से आ रही एक छोटे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी.जिसमे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.वहीं दो लोगों को गंभीर अवस्था मे सीएचसी मदनपुर मे इलाज के लिए भर्ती किया गया.जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है.मौत की खबर से आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर एनएच -19 को जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया.जिसके बाद शव को सड़क से हटाकर जाम को छुड़ाया गया.बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया मृतक के परिजनों को सौंपा और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।पुलिस आगे की प्रक्रिया मे जुट गई है।मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं पूरे गाँव मे मातम का माहौल है।मृतक के दो बेटे एवं तीन बेटियां हैँ।