औरंगाबाद : स्नातक से अधिक सक्रिय रहे शिक्षक मतदाता, काउंटिग ५ अप्रैल को
एमएलसी चुनाव औरंगाबाद में स्नातक से अधिक सक्रिय रहे शिक्षक मतदाता,अब काउंटिग का इन्तजार
औरंगाबाद .जिले में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन -2023 के अवसर पर 02- गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन
का अंतिम प्रतिशत इस प्रकार रहा :-
02-गया स्नातक निर्वाचन वोट का प्रतिशत:-48.40%
02-गया शिक्षक निर्वाचन वोट का प्रतिशत:- 87.88%
मतगणना पांच अप्रैल को
विधान परिषद चुनाव गया स्नातक,शिक्षक सीटो का वज्रगृह और मतगणना
गया कालेज गया में अगले ५ अप्रैल को होगा।