रफीगंज आरबीआर उच्च विद्यालय के छात्र ने बिहार में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया, परिवार में खुशी

रफीगंज शहर के आरबीआर उच्च विद्यालय के छात्र कार्तिक कुमार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर बिहार में दसवां स्थान प्राप्त किया है बिहार बोर्ड द्वारा जारी टॉप 10 के लिस्ट में सीरियल नंबर 118 पर कार्तिक कुमार की टॉप 10 में सूची जारी की गईहै। कार्तिक कुमार रफीगंज शहर के महाराजगंज निवासी महेंद्र शर्मा के पुत्र हैं इनकेपिता बाहर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं एवं उनके माता बबीता देवी गृहणी है। कार्तिक दो भाई एवं एक बहन है कार्तिक सबसे छोटा है। टॉप 10 में स्थान बनाने पर परिजन उमेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक कुमार मेहनती लड़का था इसकी सफलता में पूरे परिवार का योगदान रहा। आज कार्तिक ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कार्तिक कुमार ने बताया कि आगे की पढ़ाई कर आई ए एस बनना चाहते हैं और इसके आगे की पढ़ाई के लिए बिहार की राजधानी पटना में रहकर पढ़ाई करेंगे। इस मौके पर छात्र नेता राहुल शर्मा, डब्लू कुमार, बंटी कुमार, गणेश कुमार, विष्णु कुमार खुशी कुमारी, समाजसेवी अनिल यादव सहित अन्य लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी