एनसीसी औरंगाबाद की टीम ने चैती छठ पर्व में निभाई ख़ास भूमिका
एनसीसी औरंगाबाद की टीम ने चैती छठ पर्व में निभाई ख़ास भूमिका
एनसीसी कैडेट्स... बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने देव चैती छठ मेला में की श्रद्धालुओं की मदद
यादव कॉलेज के सार्जेंट मुकेश कुमार ने बचाई 4 श्रद्धालुओं की जान।
बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद की टीम के द्वारा पूरी निष्ठा से प्रत्येक वर्ष के भाँति इस वर्ष भी भगवान भास्कर की नगरी देव मे चैती छठ मेला में श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता की । इस टीम की प्रतिनिधित्व नाइब सूबेदार शिव कुमार दीप ने किया, उन्होंने बताया कि एनसीसी की टीम 25 तारीख के दोपहर से ही 28 तारीख के दोपहर तक ड्यूटी दिया, तथा इन भारी तापमान वाली गर्मी में श्रद्धालुओं की हर तरह से मदद की तथा 3/13 कम्पनी राम लखन सिंह यादव कॉलेज के सार्जेंट विशाल कुमार के नेतृत्व में पोखरा, सूर्य मंदिर, थाना कंट्रोल रूम, सभी चौराहे तथा बैरियर के पास श्रद्धालुओं की सहयोग तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे। एनसीसी कैडेट्स ने बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलने में मदद की, तथा सही रास्ते की जानकारी दी तथा भीड़ में फंसे बच्चों एवं महिलाओं को निकालने में मदद की।
सार्जेंट मुकेश कुमार ने पोखरा में अरग देते हुए बेहोश पड़े दो महिला श्रद्धालु को तथा दो ऐसे महिला श्रद्धालु जिन्हें चक्कर आ रहा था उन्हें उनके परिजनों से मिलवाया तथा बेहोश पड़ी महिलाओं को प्रथम उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।
इस सराहनीय कार्य के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने एनसीसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी की टीम हर मुश्किल परिस्थिति में सहयोग करते हैं, तथा कैडेट्स से मिलकर देव छठ मेला का जायजा लिया, वहीं 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राज कुमार सिंह एवं एo ओo कर्नल विपुल बाया ने एनसीसी कैडेट्स को ड्यूटी के दौरान मिलकर प्रोत्साहित किया। इस छठ मेला में करीब 2.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे ।
करीब 250 कैडेट्स उनके सहयोग के लिए पहुंचे। इस मौके पर नाईब सूबेदार शिव कुमार दीप, हवलदार सतीश कुमार सिंह, एसo यूo ओo आर्यन कुमार, अमरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, यूo ओo बलराम कुमार, प्रिंस कुमार, सार्जेंट विशाल कुमार, मुकेश कुमार, एमडी नाजिम राजा ,विवेक, रोहित, पंकज, मोनू, कैडेट किशन, सौरभ, सुमन, प्रदीप, शिवम, अमित, , सचिन, आदि मौजूद रहे।