मध्याह्न भोजन योजना शुरू,बच्चे उत्साहित

मध्याह्न भोजन योजना शुरू,बच्चे उत्साहित
सरकार संस्कृत विद्यालयों के विकास के प्रति प्रयासरत है।अब यहां के बच्चे को मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होंगे।हसपुरा प्रखंड के पीरु गांव स्थित वाणभट्ट संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय व डिंडीर पंचायत के बघोई टोले पांडेय बिगहा के पं.ब्रह्नदेव पांडेय संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय में अब मध्याह्न भोजन का शुभारंभ किया गया।योजना के लागू होने बच्चे उत्साहित हैं। पीरु विद्यालय में योजना का शुभारंभ संस्थापक श्यामनंद मिश्रा ने सत्यनारायण भगवान कथा का आयोजन किया। मंत्रोच्चारण के साथ वर्ग एक से आठ तक के 190 छात्र-छात्राओं को अभिभावकों की उपस्थिति में भोजन कराया गया। इसको लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में खुशी का महौल है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष से यह स्कूल सरकार के अधीन हो गई है। 1990 में यह विद्यालय स्थापित हुआ था। लंबे समय से इस विद्यालय के संचालक सरकार से मान्यता के लिए प्रयासरत में थे।
सरकार के अधीन आने के बाद यहां के बच्चे भी मध्याह्न भोजन की मांग कर रहे थे। स्वीकृति मिलने के बाद यहां यह योजना शुरू कर दी गई है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुकेश कुमार ने स्कूल में योजना शुरू करवाने के लिए सरकार व विभाग को धन्यवाद दिया।कहा कि योजना शुरू किए जाने से बच्चों की संख्या अब और बढ़ेगी। शिक्षक बबीता कुमारी, नंद किशोर गुप्ता, आलोक कुमार, लिपिक प्रभात कुमार, सुंगधा कुमारी थे।