चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग

चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में लगी आग

मंगलवार की रात चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई।जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना रफीगंज प्रखंड के बलिगांव पंचायत के खडवां टोला विश्रामपुर गांव की है। अगलगी की घटना में गांव की शांति कुंवर का घर जला है। परिजनों के अनुसार हवा के कारण चूल्हे के चिंगारी फुस के मकान को अपने आगोश में ले लिया। जिसके कारण घर जलने लगा। यह देख परिजनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन तब तक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना में हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

 

घटना के बाद ग्रामीण मृत्युंजय कुमार (लालू ), यमुना यादव, महेंद्र सिंह, नागेंद्र कुमार, अजीत चंद्रवंशी सहित अन्य ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। इधर ग्राम पंचायत बलिगांव के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि उक्त परिजन को हर संभव मदद करेंगे।