भारतीय नववर्ष आरम्भ SIT में आयोजन

भारतीय नववर्ष आरम्भ SIT में आयोजन

आज के दिन से ही चैत्र नवरात्रि और भारतीय नववर्ष का आरम्भ होता है। 
आज इस परम्परा का स्वागत और इससे जुड़े तमाम आयोजन औरंगाबाद में किये जा रहे हैं। औरंगाबाद के सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के शिवमंदिर सहित अन्यान्य मंदिरों में आज प्रातःकालीन विशेष पूजा आयोजित की जा रही है। 
सीतयोग शिवमंदिर में सीतयोग परिवार के प्रमुख सदस्यों SIT के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह श्रीमती सीता सिंह, फाउंडर ई राकेश कुमार सिंह,सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा विशेष पूजा और नवाह पाठ आयोजन आरम्भ किया गया है।