पर्व को लेकर एक्शन फोर्स टीम का फ्लेग मार्च

पर्व को लेकर एक्शन फोर्स टीम का फ्लेग मार्च

होली तथा रमजान पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर हसपुरा थाना प्रांगण में प्रभारी थानाध्यक्ष सरस्वती कुमारी की अध्यक्षता एवं रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन की डी /114 आरएफ कंपनी के सहायक कमांडेड प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप  यादव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक दौरान हसपुरा क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों के बारे में जानकारी ली गई । सहायक कमांडेड प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स का काम कहीं भी दंगा फसाद रोकने,आपातकाल में मदद करने के है। होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए आए सभी जनप्रतिनिधियों से शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये अपील की। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स एवं हसपुरा थाना के पुलिस कर्मी संयुक्त रूप से क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। बैठक में उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, मुखिया राकेश कुमार,देवलाल पासवान,नवीन कुमार शास्त्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद थे। बाला विगहा,अमझर शरीफ होते हसपुरा बाजार का भ्रमण कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को कड़ा संदेश भी दिया । एसआई कमल किशोर यादव,नागेंद्र प्रसाद, खुशबु कुमारी,रूबी कुमारी, गौतम राम,पप्पू कुमार सहित अन्य हसपुरा थाना के पुलिसकर्मी एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए।