वाहन दुर्घटना में एक की मौत,तीन घायल

वाहन दुर्घटना में एक की मौत,तीन घायल

दाउदनगर-गया मुख्य सड़क पर हसपुरा थाना के सिहाड़ी के पुरानी बाजार में रविवार को टेंपू व स्कारपीओ में टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए।जिसमे दो घायलों को रेफर कर दिया गया।घटना रविवार की शाम गया -दाउदनगर मुख्य पथ पर हसपूरा थाना के सिहाड़ी गांव की है।   मृतक टेम्पू पर सवार ओबरा प्रखंड के रामनगर गांव के 55 वर्षीय बंगाली राम बताया जाता है।जबकि इसी गांव के टेम्पू पर सवार चंद्रदेव राम,किशोरी साव,कृष्णा साव घायल हो गए।घायलो को इलाज के लिए रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया।गंभीर स्थिति को देखते हुए चंद्रदेव राम,किशोरी साव को रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि शनिवार की रात रामनगर गांव से एक टेम्पू के साथ ग्रामीण रेपुरा गांव तिलक समारोह में गए थे।रविवार को सभी रामनगर गांव लौट रहे थे। सिहाड़ी बाजार में मुख्य सड़क पर ज्योंहि पहुंचे की दुसरीं तरफ तेज रफ्तार से एक आ रही स्कार्पियो से टकरा गई।जिससे घटना घट गई। मौका पाकर चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया।मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया।लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा। मुख्य व व्यस्ततम इस सड़क पर यात्री व निजी वाहनों का आवागमन बाधित रहा।जिसे परेशानी हुई।सूचना पाकर हसपुरा के थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।ग्रामीणों को समझाने बुझाने व एक प्रक्रिया के तहत मुआवजे दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुखद घटना को लेकर ग्रामीणों ने मृतक परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया।मृतक के घर रामनगर व ससुराल सिहाड़ी गांव में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घर मे कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर गाँव समेत आस पास के ग्रामीणों में मायुसी छाई हुई है।