मन हो गया खुश : जब पुलिस ने गायब मोबाइल वापस थमाया
मन हो गया खुश : जब पुलिस ने गायब मोबाइल वापस थमाया
औरंगाबाद. औरंगाबाद पुलिस ने बीते दिनों खोये और चोरी किये गए कई मोबाइल सेट बरामद करके आज उनके यूजर्स के हाथों सौंपा। इस दौरान खोया मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों में काफी ख़ुशी दिखी। इस मौके पर औरंगाबाद की एसपी ने जो कुछ भी कहा उससे जाहिर हुआ कि पुलिस भी इस ड्यूटी से काफी संतुष्ट महसूस कर रही है।