जिला जेल का जायजा

जिला जेल का जायजा
जिला जेल का जायजा

जिला जेल का जायजा

औरंगाबाद   नियमित निरीक्षण के लिए शुक्रवार को  जिला जेल पहुंचे अधिकारी. सदर एसडीओ विजयंत और एसडीपीओ स्वीटी शेरावत ने जेल के अंदर के हालातों का लिया जायजा.

एसडीएम सदर एवं एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा मंडल कारा निरीक्षण के दौरान मंडल कारा के सभी कैदी वार्ड, महिला वार्ड, किचन वार्ड, अस्पताल, शौचालय इत्यादि की जांच की गई। निरीक्षण के समय कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद की गई। औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ औरंगाबाद कुमार रविराज, बीडीओ नबीनगर देवानंद कुमार सिंह, सीओ मदन पुर, सीओ नबीनगर, सीओ कुटुंबा, सीओ देव, राजस्व अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं लगभग 70 पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


निरीक्षण के दौरान दिए गए जरुरी निर्देश, कोई आपत्तिजनक मामला नहीं आया समाने।