घरेलू झंझट : भाई की लाठी से चोटिल पहुंचा सदर अस्पताल

घरेलू झंझट : भाई की लाठी से चोटिल पहुंचा सदर अस्पताल


घरेलू झंझट : भाई की लाठी से चोटिल पहुंचा सदर अस्पताल 

औरंगाबाद . जिले के रफीगंज थाना के कर्मी गांव के विजय साव पिता हजारी साव उम्र 36 साल को उसी के भाई भौजाई मनोज कुमार और गीता देवी ने लाठी से जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हुए पति को उसकी पत्नी रीना देवी ने सदर अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित के पुत्र प्रिंस कुमार के मुताबिक़ घर में  महिलाओ के बीच बहस हो रहा था तभी हमलावर भाई ने अचानक लाठी डंडे से पिटाई कर दी। वह शराब पीकर आया और घर मे घुसकर कॉलर पकड़कर पीड़ित को बाहर निकाला फिर उसे जमकर लाठी से पीटा।
इस मामले में  बताया गया कि इससे पहले भी मारपीट की घटना घटी थी. और मामला थाना तक गया था।  
 घटना का कारण घर का बटवारा है जो हो तो गया था पर विवाद बरकरार है।