सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,जम्होर थाना का मामला


सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,जम्होर थाना का मामला 

 औरंगाबाद. जिले के जम्होर थानांतर्गत देवकुली गांव के पास मोनू कुमार राम नामक बाइक सवार युवक की बुधवार को  सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक का घर तमोली गांव में है और पिता का नाम रामाशीष राम है।  युवक की उम्र महज 20 वर्ष थी और उसकी शादी जनवरी 2023 में ही हुई थी । 
फ़िलहाल वह एक महीने अपनी  से नानी गांव  रह रहा था। अगले मई माह में उसकी चचेरी बहन का शादी थी और वह उसी के वास्ते समान की खरीदारी कर बाइक से घर आ रहा था कि हादसा हो गया। 
 गंभीर हाल में युवक को सदर अस्पताल में लाया गया था।