शिविर लगाकर डीएम ने किसानों के साथ की वार्ता

प्रखंड के हमिद नगर स्थित पुनपुन सिंचाई परियोजना में भूमि अधिग्रहण संबंधी मामलों से जुड़े विषयों पर शनिवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में एसडीएम, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, सीओं अजय कुमार सिंह, हसपुरा सीओं कौशल्या कुमारी सहित अन्य ने किसानों के साथ बैठक कर चर्चा की। किसानों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष आज के दर से राशि की भुगतान, बकाश्त जमीन को रैयती करण कर मुआवजे की मांग, पुनर्वास योजना के तहत पुनर्वासित व्यक्तियों को तीन डिसमिल जमीन मकान बनाने व परिवहन के लिए उचित राशि की मांग, फलदार वृक्षों का किमत आयु के अनुसार लगाकर मुआवजे की मांग रखी। वहीं जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य नियमानुसार होगा उसे किया जाएगा, लिंक से हटकर कोई काम नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को जितना अधिक से अधिक लाभ हो इसके लिए काम करेंगे ताकि किसान को ज्यादा फायदा मिल सके। पूर्व के एक्ट के हवाला देते हुए कहा कि उससे भी कई तरह के योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सकता है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना में आपकी सहभागिता के बिना कोई काम पूर्ण नहीं हो सकता है। सिंचाई परियोजना से सभी लोग लाभान्वित होंगे। आगे भी इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित किया जाएगा। इस मौक पर सत्येंद्र शर्मा, विरमनी द्विवेदी, पूजन यादव, लखन पासवान, रामराज पासवान, पप्पू शर्मा बामेश्वर शर्मा साहित्य दर्जनों किसान मौजूद रहे।