रफीगंज के बीबीपुर अजय सिंह हत्या कांड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

रफीगंज के बीबीपुर अजय सिंह हत्या कांड़ के मामले में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

रफीगंज पुलिस में भादवा पंचायत के बीबीपुर गांव निवासी अजय सिंह के हत्या के मामले में गांव के ही धनी सिंह पुत्र संटु कुमार एवं गुप्तेश्वर सिंह के पुत्र रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक अजय सिंह के भतीजा जितेंद्र कुमार सिंह ने रफीगंज थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि 2 मई 2025 को मेरे चाचा अजय सिंह गांव के ही संटु कुमार एवं ट्रैक्टर मालिक रूपेश सिंह के साथ औरंगाबाद पाइप लाने के लिए गए थे, जब मेरे चाचा अजय सिंह घर वापस नहीं लौटे तब उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला 3 मई 2025 की सुबह करीब 6:30 में गांव के ही हरेंद्र सिंह के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके चाचा अजय सिंह मेरे ही ईट भट्ठा के समीप मृत अवस्था में पड़े हुए हैं तब वहां गए तो देखें कि हमारे चाचा अजय सिंह ईट भट्ठा के नजदीक मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनके गले में तीन गमछा लगा हुआ है, उनके कान और मुंह से खून निकल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे चाचा को रुपेश सिंह एवं संटु सिंह ने मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अग्रिमकार्रवाई में जुट गई है। रविवार की अपराह्न 2.30 में थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। दोनों को जेल भेज दिया गया