रफीगंज के भादवा पंचायत के बीबीपुर गांव में 55 वर्षीय अजय सिंह की गई गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रफीगंज के भादवा पंचायत के बीबीपुर गांव में 55 वर्षीय अजय सिंह की गई गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रफीगंज के भादवा पंचायत के बीबीपुर गांव में शनिवार की सुबह बीबीपुर निवासी अजय सिंह का शव फेवर ब्लॉक प्लांट के बगल में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शंभू कुमार,  एस आई महेश पासवान, एस आई विनोद कुमार, एस आई मिथिलेश कुमार, एस आई धुर्व कुमार, ए एस आई ववन जीत कुमार, ए एस आई मुक्तिदेव निराला, ए एस आई रामाअवेधश सिंह सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मृतक के भतीजा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि आपके चाचा की मौत हो गई है ।शव पड़ा हुआ है। जहां पहुंचा तो देखा कि गले में तीन गमछा लटका हुआ है संदेह है की गला घोटकर हत्या कर दी गई है इसके बाद शक छुपाने के लिए गाड़ी चढ़ा दिया गया है। तथा अन्य ग्रामीण कर रहे हैं कि ट्रैक्टर चढ़ाने के कारण मौत हुई है। पुलिस अब तक हत्या के बिंदु पर ही जांच पड़ताल कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार मृतक अजय सिंह शादीशुदा नहीं थे और तीन भाई थे पूर्व में उनके भाई लाल जय सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई है। बड़े भाई रामसेवक सिंह खेती बाड़ी करते हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार ने बताया की हत्या के क्या मामला है पुलिस द्वारा जानकारी ली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।