संरचनात्मक सूचकांकों पर दिया गया प्रशिक्षण.

संरचनात्मक सूचकांकों पर दिया गया प्रशिक्षण.

बिहार महादलित विकास मिशन के 'विकास रजिस्टर 2.0 कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड सभागार में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार की उपस्थिति में सात नए सूचकांकों पर विशेष चर्चा की गई, जो महादलित टोलों की आधारभूत संरचना से जुड़े हैं. बैठक में विकास मित्रों को प्रशिक्षण देते हुए स्पष्ट किया गया कि अब टोलों में नाली, गली, नल-जल योजना, बिजली, संपर्क पथ, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय तथा सामुदायिक भवन जैसी संरचनाओं की स्थिति का आकलन करना अनिवार्य होगा.विकास रजिस्टर के अंतर्गत इन सूचकांकों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए सभी विकास मित्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षित किया गया.प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि इन सात आधारभूत संरचनाओं के अद्यतन विवरण से योजनाओं की दिशा तय होगी और महादलित टोलों का समग्र विकास संभव हो सकेगा. यह बैठक विकास रजिस्टर 2.0 की हैंडबुक में उल्लिखित 22 बिंदुओं को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें विशेष रूप से इन संरचनात्मक पहलुओं को अंतिम सात बिंदुओं में शामिल किया गया है.