रफीगंज के ओड़ि़याचक में मजदूर दिवस समारोह का किया गया आयोजन

रफीगंज के ओड़ि़याचक में मजदूर दिवस समारोह का किया गया आयोजन

रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के ओड़ियाचक गांव में समाज सेवा समिति मगध  बिहार की ओर से गुरुवार को मजदूर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन डॉ तुलसी यादव ने किया। उपस्थित किसानों ने शाहिद वैदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर झंडा तोलन किया। इस दौरान सिद्धि यादव, लड्डू खान, भोलानाथ वर्मा, वीरेंद्र यादव, उमेश सिंह मेहता सहित अन्य लोगों ने समाज सेवा समिति मगध बिहार की ओर से मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर दिवस समारोह आयोजित की गई इस दौरान मगध क्षेत्र के विभिन्न जगहों से किसान उपस्थित हुए। समिति की ओर से पिछले 25 वर्षों से मजदूर दिवस समारोह आयोजित की जा रही है। समाज सेवा समिति मगध बिहार की मांग है जिस तरह शिकागो में मजदूरों ने अपनी अपनी अधिकारों की मांग को लेकर    शहादत दी है आज भी किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले तथा अन्य संगठनों के द्वारा उत्तर कोयल नहर को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से पूरे मगध क्षेत्र के किसानों के कल्याण होगा। इस मौके पर बंसीलाल सिंह,हुष्णदेव सिंह, भोलानाथ वर्मा, डॉ संजय यादव शशि कुमार सिद्धि यादव वीरेंद्र यादव रंजीत दास राजेश यादव भोला गया प्रसाद बालकुमार सिंह यादव महेश प्रसाद यादव उदय यादव गनौरी यादव सहित अन्य लोग रहे